देहरादून,
आज कल विभागीय वर्दी पहने और विभागीय मशीन लिए एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वर्दीधारी महोदय सीट बेल्ट न लगाए जाने पर कार चालक को रोक लिए है और चालान न किए जाने के लिए रिश्वत लेते हुए साफ दिख रहे है।
सूत्रों की माने तो ये वायरल वीडियो-
हरिद्वार के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंडी घाट चौक का बताया जा रहा है।
Reported by- Praveen Bhardwaj