उत्तराखंड में युवाओं के साथ हो रहे रोजगार के नाम पर खिलवाड़ को लेकर यूकेडी युवा प्रकोष्ठ करेगी लेबरकोर्ट का घेराव इसी को लेकर यूकेडी के युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष आशीष नेगी ने बताया कि प्रदेश में भृष्टतंत्र चल रहा है। सरकारी रोजगार तो आप भूल ही जाइये। जो प्राइवेट कंपनियों में युवा काम कर रहे है। उनको भी समय पर वेतन नही मिल रहा है।
आशीष नेगी, अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ यूकेडी
Reported By: Shiv Narayan