उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से बड़ी खबर आ रही है। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में फायरिंग और तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार किए गए भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हरिद्वार जेल भेज दिया गया है। सीजेएम कोर्ट में पेश किए गए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। रानीपुर कोतवाली से कड़ी सुरक्षा के बीच चैंपियन को रोशनाबाद लाया गया था। यहां सदर हवालात में रखने के बाद सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। करीब आधा घंटा चली सुनवाई के बाद चैंपियन को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दे दिए गए। इधर जिले भर से रोशनाबाद पहुंचे चैंपियन के समर्थक हंगामा कर रहे हैं और उमेश कुमार को बर्खास्त करने की मांग उठाई जा रही है।
Reported by: Arun Sharma