रुद्रपुर,
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखण्ड की मिशन निदेशक स्वाति सिंह भदौरिया (आई०ई०एस०) द्वारा आज दिनांक 30 दिसम्बर 2024 को जनपद उधम सिंह नगर की स्वास्थ्य ईकाइयों का भ्रमण किया गया सर्वप्रथम उनके द्वारा जिला चिकित्सालय रूद्रपुर के अन्तर्गत सभी वाडों, एस०एन०सी०यू०, लेबररुम, इमरजेंसी, मैमोग्राफी, रेडियोलॉजी, डी०आई पी. एच. एल. लैब, निशुल्क जाँच योजना तथा टैलीरेडियोलॉजी, ओ०पी०डी० कक्षों का निरीक्षण किया गया तथा चिकित्सालय की साफ-सफाई व्यवस्था के अन्तर्गत शौचालय का भी निरीक्षण किया गया, उसके उपरान्त उनके द्वारा जिला चिकित्सालय में निर्माण कार्य, क्रिटिकल केयर ब्लाक का निरिक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये तदउपरान्त मिशन निदेशक द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की भौतिक व वित्तीय समीक्षा की गयी, जिसमें जनपद में संचालित कार्यक्रम जननी सुरक्षा योजना, आशा डी०बी०टी०, फैमली प्लानिंग, एन०सी०डी०, क्वालिटी से सम्बन्धित प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गयी तथा निर्देश दिया गया कि आशाओं से सम्बन्धित समस्त प्रोत्साहन भत्ता एवं लाभार्थीयों को मिलने वाला डी०बी०टी० ससमय भुगतान किया जाये, किसी भी गतिविधियों हेतु अतिरिक्त मॉग यथाशीघ्र महानिदेशालय को प्रेषित किया जाये। तपश्चात मिशन निदेशक महोदया द्वारा पुराना जिला चिकित्सालय में स्थापित टी०बी० क्लीनिक, टी०बी० औषधि भण्डार का निरीक्षण किया गया तथा निक्षय मित्र तथा टी०बी० डी०बी०टी० पर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। तद्धपरान्त मिशन निदेशक द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर चुटकी देवरिया का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।
इस दौरान सी०एम०ओ० डा० मनोज कुमार शर्मा, ए०सी०एम०ओ० डा० हरेन्द्र मलिक, डी०टी०ओ० डा० राजेश आर्या, डी०पी०एम० हिमान्शु मुस्यनी, डी०ए०एम० डी०एस० भण्डारी, डी०डी०एम० चॉद मियों आदि उपस्थित रहे।
-Crime Patrol