माइक्रोप्लान के तहत कदम उठाएं और जनता रहें सतर्क- देहरादून, 12 सितंबर 2024: प्रदेश में डेंगू (Dengue) के बढ़ते मामलों को देखते हुए,
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों (सीएमओ)
को अलर्ट पर रहने और डेंगू रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर माइक्रोप्लान के तहत डेंगू (Dengue)
प्रभावित क्षेत्रों में सघन अभियान चलाने को कहा है। साथ ही, हर दिन स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा इन प्रयासों की मॉनिटरिंग की जाएगी।
डॉ. रावत ने जनता से अपील की है कि बरसाती मौसम को ध्यान में रखते हुए आगामी दो महीनों तक सतर्क रहें
और डेंगू के लार्वा को पनपने से रोकने के लिए अपने आसपास सफाई का ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि सरकार
के प्रयासों से इस वर्ष डेंगू नियंत्रण में है, लेकिन सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है।
डेंगू नियंत्रण के लिए विभागीय स्तर पर पहले से ही घर-घर सर्वेक्षण, लार्वा नष्ट करने की कार्रवाई,
और जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आशाओं और डेंगू वॉलियंटर्स ने अब तक
लाखों घरों का सर्वेक्षण कर डेंगू लार्वा को नष्ट किया है। सीएमओ को सघन सोर्स रिडक्शन गतिविधियों,
फॉगिंग और इनडोर स्पेस स्प्रे करने के निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि डेंगू नियंत्रण के लिए सभी विभागीय टीमें निरंतर प्रयासरत रहेंगी
और हर दिन की प्रगति की निगरानी की जाएगी।