Home » विक्रम जीत वशिष्ठ को ‘मालवीय मंडलम’ अध्यक्ष पद पर किया मनोनीत

विक्रम जीत वशिष्ठ को ‘मालवीय मंडलम’ अध्यक्ष पद पर किया मनोनीत

Congress Leaders

Loading

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि अब संगठन में ईमानदारी से चुनाव में कार्य करने वाले नए कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा, इसी क्रम में आज विक्रम जीत वशिष्ठ को संगठनात्मक मंडलम “मालवीय मंडलम” के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है आशा है कि कांग्रेस पार्टी की रीति नीति के अनुसार कार्य करते हुए मल्लिकार्जुन खड़के व  राहुल गांधी  के आदर्शो पर अमल करते हुए कार्य करते रहेंगे और सदैव पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करते रहेंगे, इस मौके पर सभी कांग्रेसियों ने फूल माला पहनकर विक्रम जीत का स्वागत किया।

इस मौके पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, दीप शर्मा, विनय सारस्वत, शैलेंद्र बिष्ट, राकेश अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, चंदन सिंह पवार, मनोज गोसाई, सिंग राज पोसवाल, ऋषि सिंघल, राजेंद्र कोठारी, सुमित चौधरी, राजेंद्र गैरोला, अक्षय मित्तल, गौरव यादव, रामकुमार भरतालिया, सूरज भट्ट, परमिंदर सिंह, शिवेश बॉस, अमित जायसवाल, अंश चौधरी, पंकज वर्मा, शुभम कुमार, आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

 

Reportede By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!