उत्तराखण्ड सरकार पत्रकारों के हित में एक और बड़ी पहल करने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 17 जून, मंगलवार को देहरादून स्थित सूचना निदेशालय, रिंग रोड में एक विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस कैम्प में राज्य के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टर पत्रकारों व उनके परिजनों को स्वास्थ्य जांच व परामर्श की सेवाएं देंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट रूप से कहा, “पत्रकार हमारे लोकतंत्र की आत्मा हैं। उनकी जिम्मेदारियों के साथ उनका स्वास्थ्य भी सरकार की प्राथमिकता है।” उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि पत्रकार समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवा सकें और अपने कार्य में पूरी ऊर्जा से लगे रहें।
इस संयुक्त प्रयास में स्वास्थ्य विभाग और सूचना विभाग मिलकर पत्रकारों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी देने जा रहे हैं।
यह पहल एक सकारात्मक संदेश है कि उत्तराखण्ड सरकार पत्रकारों के हितों को केवल शब्दों में नहीं, बल्कि ठोस कार्यों के माध्यम से प्राथमिकता दे रही है।
डॉ आर राजेश कुमार, सचिव स्वास्थ
बंसीधर तिवारी, महानिदेशक सूचना विभाग
Reported By: Arun Sharma