चमोली,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण के ऐतिहासिक सारकोट गांव का दौरा कर जन समस्याओं का समाधान सुना और कई विकास योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने गांव की महिलाओं के साथ झुमैलो नृत्य में भाग लिया और महिला मंगल दल को एक लाख रुपये की धनराशि भेंट की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में भू कानून जल्द लागू किया जाएगा जिससे राज्यवासियों के अधिकारों का संरक्षण होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांवों को सशक्त बनाने और पलायन रोकने के लिए प्रभावी कार्य कर रही है। उन्होंने नकल विरोधी कानून के परिणामस्वरूप 18,500 युवाओं को सरकारी सेवाओं में रोजगार मिलने की बात भी बताई।
धामी ने भराड़ीसैंण-सारकोट सड़क के डामरीकरण, सारकोट को आदर्श ग्राम बनाने और कोट भैरव मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणा की।
-Crime Patrol