देहरादून में भारतीय किसान यूनियन(तोमर) ने किसानों की कई मांगों को लेकर जिलाधकारी कार्यलय पर महापंचायत की और जिलाधकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
वही भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के प्रदेश अध्यक्ष बताया कि हम किसानो की अनेको समस्याओं को लेकर जिलाधकारी देहरादून पहुंचे है। वहीं उन्होंने ने कहा कि प्रदेश का सबसे बड़ा मुद्दा भ्र्ष्टाचार का है। जो हर विभाग में फैला है। वही उन्होंने कहा कि किसानों की गन्ने समस्या है। जिसका अभी तक गन्ने का भुगतान अभी तक नही हो पाया है।
भूपेंद्र चौहान, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (तोमर) उत्तराखंड
Reported By: Shiv Narayan