प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिंदवाण ने कहा कि निकाय चुनाव में वोट देने के लिए मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया इसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी निकायों में जीत का परचम लहराएगी… मतदाता सूचियां में नाम गायब होने से मतदाताओं को मत देने से वंचित होना पड़ा लोकतंत्र में हर व्यक्ति को मत देने का अधिकार है लेकिन मतदाता सूची में गड़बड़ी लोकतांत्रिक अधिकार पर सीधा हमला है… उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में मतदान को लेकर लोगों को काफी जोश दिया कई मतदाताओं को सूची में नाम न होने से बिना मतदान के वापस लौटना पड़ा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके परिवार का नाम मतदाता सूची से गायब किया गया प्रदेश भर में हर पोलिंग बूथ से मतदाताओं के नाम गायब होने की शिकायत मिली इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए बूथ के स्थान भी बदले गए।
गिरिराज किशोर हिंदवाण, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस
Reported By: Arun Sharma