देहरादून। विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन और उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में “स्वास्थ्य संवाद एवं चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह–2025” का आयोजन राजधानी देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में हुआ। इस कार्यक्रम में राज्यभर के 31 समर्पित और उत्कृष्ट चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना सहित कई विशिष्ट हस्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं को प्रोत्साहित करना और सेवा भाव को सामाजिक पहचान देना था। वक्ताओं ने स्वास्थ्य सेवा को केवल चिकित्सा नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी और भरोसे की प्रणाली बताया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक मनोज इष्टवाल की पुस्तक “वो साल चौरासी” का लोकार्पण हुआ और उत्तराखंड के पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म “वीडियो अर्लाम” को लॉन्च किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एस.डी. जोशी ने की, संचालन सचिव राकेश बिजलवाण ने किया, और यूनियन अध्यक्ष अरुण शर्मा ने आभार व्यक्त किया। समारोह ने चिकित्सा, साहित्य और तकनीक को एक साझा मंच पर लाकर संवाद और सम्मान की नई परंपरा की शुरुआत की।
Reported By: Arun Sharma