रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं व उनके सहयोगी दलों द्वारा कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के खिलाफ की गई अर्नगल बयानबाजी एवं खुलेआम दी गई जान से मारने की धमकी के खिलाफ पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. कांग्रेस कार्यालय में एकत्र कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ नें भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रानीखेत रोड पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान पूर्व विधायक रणजीत रावत नें कहा की कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा और उनके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा की जा रही निम्न स्तर की घटिया और अमर्यादित बयान बाजी को कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान पर इन नेताओं के खिलाफ तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए और भाजपा को तुरंत इस पर माफ़ी मांगनी चाहिए.।
Report by- Rajesh Khanna