उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है जहां एक तरफ सत्तापक्ष स्मार्ट मीटर को प्रदेशहित के लिए बता रहे हैं तो वहीं विपक्ष इस मुद्दें को लेकर लगातार सरकार को घेर रहा है। वहीं विपक्ष के बढ़ते विरोध को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक का कहना है कि विपक्ष के सच को सब जानते है जब कांग्रेस की सरकार रही तो उन्होंने जोर शोर से गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन उस समय 26 प्रतिशत से ज्यादा गरीबी थी और आज के समय में 5 प्रतिशत गरीबी स्केल है।
भाजपा ने हमेशा जनता के लिए कार्य किया और स्मार्ट मीटर स्मार्ट सीटी की जरूरत है स्मार्ट मीटर से जीतनी बिजली इस्तेमाल की जाएगी उतना ही बिल आएगा इसमे कोई अलग से शूल्क नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को भ्रमित न करें।
हनी पाठक भाजपा प्रदेश प्रवक्ता
Reported By: Arun Sharma