देहरादून के ऋषिकेश क्षेत्र में गांव भट्टों वाला में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन सी व्यू सेवा ट्रस्ट के द्वारा किया गया। जिसमें गांव वासियों ने अपनी आंखों की जांच करवाई और इस शिविर का लाभ उठाया।
वही ग्राम प्रधान दीपा राणा ने कहा कि हम सी व्यू सेवा ट्रस्ट का धन्यवाद करना चाहते है, कि उन्होंने हमारे यहां पर ये शिविर लगया।
दीपा राणा ग्राम प्रधान भट्टों वाला ऋषिकेश, देहरादून
विनीता पोखरियाल, लाभार्थी
Reported By: Shiv Narayan