उत्तराखंड में प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर चल रही है। ऐसे में कांग्रेस लगातार धामी सरकार पर हमलावर है। जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास पहले से ही कई विभाग हैं। ऐसे में प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उनके सभी विभाग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विभागों में निहित हो गए हैं। वहीं अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा इस पर सवाल उठा रहे है कि विधानसभा सदन की कार्रवाई के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कोई भी प्रश्न हल नहीं होता है क्योंकि सोमवार को सत्र आहूत नहीं की जाती है जबकि मुख्यमंत्री के अधीन सबसे अधिक और भारी भरकम विभाग हैं।
करण माहरा, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
Reported By: Shiv Narayan