प्रदेश में खनन के क्षेत्र में किए गए सुधारों एवं अवैध खनन पर रोक लगाने के कारगर प्रयासों के फलस्वरूप खनन से राजस्व प्राप्ति के नित नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में खनन विभाग ने रू. 331.14 करोड़ का राजस्व अर्जित कर नया रिकॉर्ड कायम किया है । जिसको लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में चहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने खनन को लेकर कहा कि जिस तरह से पिछले वर्ष लगभग 1100 करोड़ का राजस्व राज्य को प्राप्त हुआ था तो वहीं इस वर्ष खनन नीति के तहत जो कार्य किया जा रहा है। उससे पहली तिमाही में 331.14 करोड़ का राजस्व प्रदेश को प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो नीतियां बनाई गई हैं जिससे राज्य की आर्थिकी को बढ़ावा मिल रहा है।
Reported By : Shiv Narayan