क्राइम पेट्रोल: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बनबसा में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनता ने उन्हें गरिमामयी तरीके से स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान प्रदेशवासियों से संवाद किया और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी
। उनका स्वागत पारंपरिक रूप से किया गया, जिसमें फूलों की बारिश और स्वागत गीतों का आयोजन किया गया। सीएम धामी ने इस मौके पर उत्तराखंड के विकास के लिए अपने संकल्प को दोहराया और क्षेत्र की आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा की
“बनबसा पहुंचने पर भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं, सम्मानित वरिष्ठजनों, ऊर्जावान युवाओं और माताओं-बहनों ने भव्य स्वागत किया। इस आत्मीय स्वागत हेतु आप सभी का हृदयतल से हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।”