Home » केदारनाथ का उपचुनाव बीजेपी ने शराब जेहाद और पैसा जेहाद पर लड़ा है

केदारनाथ का उपचुनाव बीजेपी ने शराब जेहाद और पैसा जेहाद पर लड़ा है

Kedarnath

Loading

देहरादून,
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हल्द्वानी में प्रेस से बात चीत में कहा कि केदारनाथ उपचुनाव बीजेपी ने लव जिहाद और लैंड जिहाद को छोड़ कर शराब जिहाद और पैसा जिहाद के बल पर चुनाव लड़ा है।मगर जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को मिला है ।
उन्होंने कहा कि सरकार के प्रति लोगों की नाराजगी है और ये लाइन उसी प्रकार थी जैसे बदरीनाथ जी के चुनाव में थी।
उन्होंने कहा कि इस नाराजगी को कांग्रेस ने गांव गांव पहुंचाया है खास कर मातृशक्ति तक।
इसीलिए सामान्य वातावरण कांग्रेस की जीत का ही है।
पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने तो यहां तक कहा कि केदारनाथ का जो संकेत है जो सिल्वर लाइन है उसे कांग्रेस के नेता जैसे यशपाल आर्य,प्रीतम सिंह, करन मेहरा,गणेश गोदियाल को चाहिए कि इसे ले कर गांव गांव ब्लॉक ब्लॉक जाए यदि सन् 2027 के चुनाव में परिवर्तन देखना चाहते है।

देखे वीडियो-

-Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *