भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से अपने विधायकों को पहाड़-मैदान में विभाजन की चर्चा से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति का बड़ा खामियाजा कांग्रेस को उठाना पड़ेगा। भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के सभी नागरिकों को राज्य के हित में बात करनी चाहिए, और विभाजन की मंशा रखने वालों की पहचान करना जरूरी है।
कांग्रेस के भू कानून विरोध पर भट्ट ने कहा कि पार्टी हर अच्छे कार्य का विरोध करती है, जबकि उत्तराखंड को सशक्त भू कानून जनसहयोग से प्राप्त हुआ है, जिसे सभी को स्वीकार करना चाहिए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, महेंद्र भट्ट
Reported By: Arun Sharma