मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार दिल्ली में रैलियां कर दिल्ली की जनता को संबोधित कर रहे हैं। भाजपा दावा कर रही है कि इस बार दिल्ली की जनता बदलाव लाएगी और भाजपा की सरकार बनाएगी।
इस पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहूगुणा का कहना है कि दिल्ली की जनता ने पिछले 12 सालों में केजरीवाल के नाटक को झेला और बहुत सहा है। सौरभ बहूगुणा ने कहा कि सीएम केजरीवाल शराब घोटाले मे जेल गये। उनके तमाम मंत्री कोई ना कोई घोटाले में जेल में गए हैं। अगर दिल्ली की जनता को पार्दर्शिता चाहिए तो आप को उखाड़ फेंकना होगा।
सौरभ बहूगुणा कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड
Reported By: Arun Sharma