कोटद्वार के वार्ड नं0 29, धमण्डपुर में नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसे सी व्यू सेवा ट्रस्ट धमण्डपुर के द्वारा लगया। जिसका शुभारंभ वार्ड 29 के पार्षद अमित नेगी द्वारा फीता काट कर किया। जिसमें लगभग 150 लोगो ने अपनी आंखों की जांच करायी। वही क्षेत्र वासियो ने सी व्यू सेवा ट्रस्ट के इस कार्य की खूब प्रशंशा की और कहा कि समय समय पर इस तरह के शिविर लगते रहने चाहिए। जिससे सभी अपनी आंखों की समय समय पर जांच कराते रहे। जिसमे मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 16 लोगो को चयनित किया गया। जिनका ऑपरेशन सी व्यू सेवा ट्रस्ट द्वारा नि: शुल्क कराया जायेगा।
डॉ सुमित कंडवाल (अध्यक्ष सी व्यू सेवा ट्रस्ट पौड़ी), व पारितोष जखमोला,(सचिव सी व्यू सेवा ट्रस्ट पौड़ी, ने कहा की हम समय समय पर क्षेत्र वासियो के लिए इस तरह के शिविर लगते रहेंगें।
Reported By: Shiv Narayan