Home » पंचायत चुनाव में उक्रांद मजबूत दावेदार, प्रत्याशियों व कर्मियों के लिए बीमा की मांग

पंचायत चुनाव में उक्रांद मजबूत दावेदार, प्रत्याशियों व कर्मियों के लिए बीमा की मांग

UKD

Loading

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि पंचायत चुनाव में उक्रांद अच्छा प्रदर्शन करने जा रहा है उक्रांद ने अपने समर्थित कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में उतारा है साथ ही उक्रांद के पास निर्दलीय प्रत्याशीयो के समर्थन के लिए आवेदन आ रहे हैं l

निश्चित तौर पर इस बार पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के अंदर क्षेत्रीय भावना जागी है यह एक उत्साह वर्धन संकेत है l हमारे प्रत्याशी जल, जंगल ,जमीन को बचाने के लिए लामबंद हो गए हैं l उक्रांद का संकल्प है कि हम प्रत्येक गांव के जल ,जंगल ,जमीन और बाहरी माफियाओं से गांव को बचाना प्राथमिकता है l

जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि पंचायत चुनाव बरसात में हो रहे हैं और दुर्घटना की भी प्रबल संभावनाओं को देखते हुए हम प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि वह पंचायत में मतदान ड्यूटी कर रहे प्रत्येक कर्मियों का 5 करोड रुपए का बीमा कराया जाए l उनको आवागमन के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए l

हम किसी भी कर्मचारी को बिना सुविधा के मतदान केंद्र पर नहीं भेज सकते l प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का भी 50 50 लाख का बीमा कराया जाए l

 

 

Reported By: Pawan Khashyap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!