गंग नहर के तट पर बसा हरिद्वार का रुड़की शहर रविवार को ताबड़ तोड़ गोलियों की आवाज से उस समय गूंज उठा,जब पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ मय असलहों के वर्तमान विधायक के घर/कैंप ऑफिस दोपहर पहुंच गए और ताबड़ तोड़ गोलियां अपने अंगरक्षक के साथ बरसाई और गंदी गंदी गलियों की बौछार करते रहे।गनीमत ये रही कि वर्तमान विधायक उस समय अपने कैंप ऑफिस में नहीं थे नहीं तो कुछ भी हो सकता था।
देखे वीडियो:
उक्त घटना की जानकारी मिलने पर वर्तमान विधायक उमेश कुमार ने विरोध स्वरूप कुंवर प्रणव सिंह को ललकारते हुए जवाबी कार्यवाही करने की कोशिश करी, लेकिन मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस और कार्यकर्ताओं ने समझा बुझाकर किसी तरह शांत किया।
देखे वीडियो:
बाद में उमेश कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए अपना पक्ष रखा
देखे वीडियो:
देर शाम पुलिस देहरादून की नेहरू थाना पुलिस ने पूर्व विधायक प्रणव सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
देखे वीडियो:
इस घटना पर SSP हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने मीडिया को बताया कि प्रणव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और वर्तमान विधायक को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया है। लाइसेंसी हथियार के कैंसिलेशन के लिए कार्यवाही की जा रही है,साथ ही सरकारी अंगरक्षकों के नियुक्ति को ले कर उच्च स्तर पर पत्राचार किया जा रहा है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
देखे वीडियो:
SSP हरिद्वार , प्रमेंद्र डोभाल
अब देखना है कि देवभूमि उत्तराखंड जो अपनी शांत वादियों,तपस्थली,धार्मिक अनुष्ठानों आदि के लिए विश्व में जाना जाता है उसकी गरिमा में ठेस पहुंचाने के लिए ये पूर्व और वर्तमान विधायक अपनी लोभ लालसा के लिए पुनः कोई खूनी रंजिश का अंजाम न कर दे।
Reported By: Praveen Bhardwaj