Home » एम्स ऋषिकेश में साक्ष्य आधारित चिकित्सा पर कार्यशाला

एम्स ऋषिकेश में साक्ष्य आधारित चिकित्सा पर कार्यशाला

AIIMS Rishikesh

Total Views-251419- views today- 25 2 , 1

ऋषिकेश: मेडिकल क्षेत्र में साक्ष्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को एम्स ऋषिकेश में एक वृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब स्वास्थ्य सेवाएं भी सशक्त हों।

यह कार्यशाला एम्स ऋषिकेश के डिपार्टमेंट ऑफ एविडेंस सिंथेसिस, सेंट्रल लाइब्रेरी और वोल्टर क्लूवर प्रकाशन के सहयोग से आयोजित की गई। इसमें चिकित्सकों और स्वास्थ्य पेशेवरों को क्लीनिकल मामलों में साक्ष्य आधारित नवाचारों और डिजिटल उपकरणों के प्रभावी उपयोग के प्रति जागरूक किया गया।

संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने अनुसंधान से उत्पन्न साक्ष्यों के प्रकाशन पर बल दिया। वहीं वोल्टर क्लूवर की उपाध्यक्ष रूचि तुषीर और निदेशक शीनम अग्रवाल ने डिजिटल टूल्स, जनरल पब्लिकेशन और एआई आधारित नैदानिक निर्णयों पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यशाला के समन्वयक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि सत्रों में UpToDate, Ovid, Discovery Platform जैसे डिजिटल टूल्स और एआई की भूमिका पर विशेष चर्चा की गई, ताकि चिकित्सा क्षेत्र में निर्णय क्षमता और शोध गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सके।

Reported By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!