Home » उत्तराखंड विधानसभा में मदन सिंह बिष्ट और प्रेमचंद अग्रवाल के बीच तीखी नोंकझोंक

उत्तराखंड विधानसभा में मदन सिंह बिष्ट और प्रेमचंद अग्रवाल के बीच तीखी नोंकझोंक

Uttarakhand assembly

Loading

उत्तराखंड में बजट सत्र चल रहा है और कल सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कांग्रेस के द्वाराहाट से विधायक मदन सिंह बिष्ट और संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच तीखी नोंकझोंक हुई जिसमें संसदीय कार्यमंत्री ने विधायक पर सदन में शराब पीकर आने का आरोप लगाया इसपर राजनीति गरमा गई है कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट ने संसदीय कार्यमंत्री से माफी मांगने को कहा और मुआफ़ी ना मांगने पर उनके खिलाफ़ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही वही इस मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी काफ़ी गुस्से में नज़र आई मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह का आचरण बिल्कुल ठीक नहीं है सत्ता पक्ष के लोग हो या विपक्ष के किसी को भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और सदन में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने से उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी दुख हुआ है और इसको गंभीरता से किया जाएगा।

मदन सिंह बिष्ट, विधायक कांग्रेस

ऋतु खंडूरी, विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड

मंत्री ने कांग्रेस विधायक पर शराब पीकर आने का आरोप लगाया इसपर उत्तराखंड विधानसभा ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उनको कांग्रेस के विधायकों को सलाह देने की जरूरत नहीं है जिस प्रकार का बयान संसदीय कार्यमंत्री ने दिया है उसकी निंदा करते है सदन में उसका विरोध करेंगे उसके साथ साथ ज़रूरी हुआ तो वैधानिक सलाह भी ली जायेगी।

यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड

 

Reported By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!