देहरादून,
कहते हैं की पूत के पाव पालने में ही दिख जाते है,यानी बचपन में ही भविष्य की प्रतिभा दिखनी शुरू हो जाती है।ऐसी ही हल्द्वानी की तहसील हिम्मतपुर तल्ला की प्रियंका दुर्गापाल के प्रतिभा की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।
गौर तलब है कि हल्द्वानी तहसील के हिम्मतपुर तल्ला निवासी आनंद दुर्गापाल की पुत्री प्रियंका दुर्गापाल ने यूपीएससी के तहत कराई जाने वाली ISS की परीक्षा उत्तीर्ण करके भारतीय सांख्यिकी सेवा की अधिकारी बन गई है।
उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है।यूपीएससी की परीक्षा पास कर अधिकारी बनी प्रियंका का कहना है कि असफलताओं से कभी हार नहीं माननी चाहिए और निरंतर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संघर्ष करते रहना चाहिए सफलता एक दिन अवश्य मिलेगी। वहीं प्रियंका की उपलब्धि के बाद घर परिवार में बधाई देने वालों का ताता लगा है।
देखे वीडियो-
आनंद दुर्गापाल प्रियंका के पिताजी
प्रियंका दुर्गापाल
Reported by- Praveen Bhardwaj