हरिद्वार,
हर की पैड़ी पर देर-रात से ही श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करना शुरू कर दिया तथा सुबह कुशावर्त घाट व नारायणी शिला मंदिर पहुंच कर श्राद्ध तर्पण किया। श्रद्धालुओं में ज्यादातर श्रद्धालु पंजाब हरियाणा हिमाचल दिल्ली आदि क्षेत्रों के दिखाई दे रहे हैं।
हरिद्वार में पित्र अमावस्या पर श्राद्ध तर्पण का विशेष महत्व है। जिसके लिए श्रद्धालु इस मौके पर दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं। हरिद्वार के नारायणी शिला मंदिर पर आज श्रद्धालुओं की अत्यंत भीड़ है। जिसके कारण मंदिर के आसपास बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है। इससे पूर्व कल शाम एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला व सीपीयू प्रभारी हितेश कुमार ने क्षेत्र का निरीक्षण कर देवपुरा चौक से नारायणी शिला मंदिर तक के क्षेत्र को वाहनों के लिए नो एंट्री जोन बना दिया। लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में भारी भीड़ बनी हुई है।
Reported by- Ramesh Khanna Haridwar