Total Views-251419- views today- 25 8 , 1
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष और जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि निर्माणाधीन बल्लूपुर-पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर एप्रोच रोड और सर्विस लेन का प्रावधान न होने से स्थानीय किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नेगी ने बताया कि प्रतीतपुर, बांसोंवाला, मेदनीपुर-बद्रीपुर, धर्मावाला, सभावाला और माजरी जैसे गांवों के किसानों के लिए खेतों तक कृषि यंत्र लाना-ले जाना बेहद मुश्किल हो गया है।
नेगी ने बताया कि एनएचएआई द्वारा ऊंची सड़कें बनाई जा रही हैं, जहां अंडरपास तो प्रस्तावित हैं, लेकिन किसानों की सुविधा के लिए एप्रोच रोड का प्रावधान नहीं किया गया। इससे किसान ट्रैक्टर, ट्रॉली और हार्वेस्टर जैसे यंत्रों का खेतों तक पहुंचाने में असमर्थ हैं। मोर्चा ने इस समस्या को सरकार और प्राधिकरण के समक्ष उठाने और समाधान करवाने का संकल्प लिया है।
–Crime Patrol