Home » लालकुआं में 300-400 गौवंश के लिए शेड निर्माण की पहल, जल्द मिलेगी अनुमति

लालकुआं में 300-400 गौवंश के लिए शेड निर्माण की पहल, जल्द मिलेगी अनुमति

Lalkuan

Total Views-251419- views today- 25 14 , 1

लालकुआं,

नगर पंचायत लालकुआं जल्द ही 300 से 400 निराश्रित गौवंश के लिए शेड निर्माण की प्रक्रिया शुरू करेगी, जिससे क्षेत्र को गौवंश से जुड़ी समस्याओं और दुर्घटनाओं से राहत मिल सकेगी। सामाजिक कार्यकर्ताओं के शिष्टमंडल ने पीयूष जोशी के नेतृत्व में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र में बढ़ते गौवंश और दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए जल्द से जल्द समाधान की मांग की।

अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी नैनीताल को गौशाला निर्माण के लिए गंगापुर में भूमि उपलब्ध कराने और नगर पंचायत लालकुआं को कार्यदायी संस्था बनाने के लिए पत्र भेजा है। उन्होंने यह भी बताया कि नगर पंचायत के पास पिछले वित्तीय वर्ष के अन्य मद से लगभग 44 लाख रुपये शेष हैं, जिन्हें शेड निर्माण के लिए उपयोग किया जा सकता है, बशर्ते शासन से अनुमति प्राप्त हो जाए।

सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी ने कहा कि उनकी टीम जल्द ही जिलाधिकारी से पुनः मुलाकात कर अनुमति के लिए निवेदन करेगी ताकि गौशाला निर्माण जल्द शुरू हो सके। इसके अलावा, वे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और अन्य संबंधित अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। इससे क्षेत्र के लगभग 300 से 400 गौवंश को सुरक्षित आश्रय और भोजन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

Lalkuan

इस दौरान शिष्टमंडल में विकास गुप्ता, पीयूष जोशी, कमल पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!