नंदप्रयाग थिरपाक- रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, तस्वीरें थिरपाक गांव से है जहां गांव के बगल से बहने वाले बरसाती नाले ने तोड़फोड़ मचा दी, आपको बता दें इस नाले का पानी और मलवा घरों के अंदर तक घुस गया, घरों के पास में बने सुरक्षा दीवार का नामोनिशान मिट गया है, रात्रि में हुए इस अतिवृष्टि में 1 से 2 शौचालय के बहने की खबर भी सामने आ रही है वहीं 2 गोशाला भी इसकी चपेट में आए हैं, जिसमें मौजूद 1 बैल और 2 बकरी की मौत की खबर है.
साथ ही ग्राम थिरपाक के गरीब लाल जी के 1 बैल और 2 बकरी मलवे की चपेट में आने से मौत के घाट उतर गए,वहीं मलवा पूरे खेतों में भर गया है, जिससे फसलों को भी नुकसान पहुंचा है
ग्राम थिरपाक के देवाशीष कुमार, सज्जन लाल मनोहर लाल रोशन कुमार, रघुलाल, गरीब लाल, जिनके मकान को अभी भारी खतरा बना हुआ है
वहीं नंदानगर में चुफलागाड़ उफ़ान पर थी तो दूसरी तरफ नंदाकिनी नदी भी विकराल रूप में थी, रात को हुई भारी बारिश से और कितनी जगह नुकसान हुआ है इसकी अभी कोई खबर नहीं है।
Reported By: Arun Sharma