Total Views-251419- views today- 25 9 , 1
देहरादून! दलितों पर पूरे देश मे हो रहे अत्याचार के विरोध मे ग्रामीण विकास समिति ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर इनको रोके जाने की मांग की है,आज समिति के कैंप कार्यालय मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह ने बतया कि दलितों के नाम पर आज तक देश मे सियासत ही हुई है सिर्फ दलितों को खुश करने के लिए काशीराम कालोनी और अम्बेडकर पार्क बना कर दे दिए गये है लेकिन दलितों को समानता का अधिकार कभी नहीं दिया गया है, उत्तरप्रदेश के जालौन जिले मे यादव समाज के कथावाचक की सर मुड़वा कर ब्रह्मण समाज द्वारा उत्पीड़न किया गया, यह सब क्या है, उन्होंने कहा कि क्या कथा वाचक का अधिकार ब्रह्मण के पास ही है, इसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति को भी पत्र लिखा है वार्ता मे गोविन्द, मनीष पाल, आनंद पेटवाल, विराट उनियाल आदि लोग शामिल थे!
Reported By: Pawan Kashyap