Total Views-251419- views today- 25 9 , 1
ब्यूरो: चारधाम यात्रा 2025 को सफल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से शासन ने चारों धामों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धामों पर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और अन्य सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है।
यमुनोत्री धाम में आईजी प्रशिक्षण अनन्त शंकर ताकवाले ने सुरक्षा, ट्रैफिक और डंडी-घोड़ा प्रबंधन की समीक्षा की। सीसीटीवी निगरानी, SDRF तैनाती और रात्रिकालीन आवाजाही पर नियंत्रण के निर्देश दिए।
गंगोत्री धाम में आईजी यातायात एन.एस. नपलच्याल ने देहरादून से लेकर धाम तक का निरीक्षण कर, पुलिस चौकियों, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण पर विशेष जोर दिया। संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
केदारनाथ धाम में आईजी कानून व्यवस्था नीलेश आनन्द भरणे ने मंदिर परिसर, पैदल मार्गों, पुलिस बैरकों और विश्राम स्थलों का निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, लाइन प्रबंधन और बल की सजग तैनाती पर बल दिया।
बद्रीनाथ धाम में आईजी कार्मिक योगेन्द्र रावत ने मंदिर परिसर से लेकर तप्तकुण्ड, ब्रह्मकपाल और पार्किंग स्थल तक सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बाहरी कर्मचारियों के सत्यापन और सीजनल चौकियों के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सभी धामों में अधिकारियों ने स्थानीय प्रतिनिधियों, पुलिस बल और कर्मचारियों से संवाद कर व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया।