उत्तराखंड बनने के बाद से ही प्रदेश में भू-माफियाओं का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहरों के साथ ही गाँवों और कस्बो तक में फ़र्ज़ी दस्तावेजों के माध्यम से लोगों की जमीनों को हड़पने का खेल बदस्तूर जारी है। आए दिन जमीन फ़र्ज़ीवाड़े के मामले मीडिया में छाए रहते है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त रुख के बाद अस्थायी राजधानी देहरादून में पुलिस ने, जमीनों के फ़र्ज़ी दस्तावेज बनाने वाले कई दिग्गज़ भू – माफियाओं को सलाखों में कैद कर दिया है । कैद होने वालो में कई नामी वकील और बिल्डर शामिल है। परन्तु कई मामले अभी भी अनसुलझे है।
फर्ज़ीवाड़े का ऐसा ही एक मामला अस्थाई राजधानी देहरादून के राजपुर रोड पर जाखन क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ कुछ लोगों ने आपसी सांठ-गांठ करके पीड़ित पक्ष की पैतृक सम्पति के कुछ भाग को ठिकाने लगा दिया।
जाखन निवासी प्रदीप चौधरी पुत्र स्व श्री अमर सिंह ने थाना राजपुर में तहरीर देकर बताया कि, 140 राजपुर रोड, जाखन पर उनकी पैतृक सम्पति है, उनके पिता ने अपने जीवन काल में उस सम्पति के एक भाग पर बने क़्वार्टर्स को अलग -अलग लोगों को विक्रय कर दिया था, परन्तु कुछ लोगों ने फर्जीवाड़ा करते हुए उनके द्वारा खरीदे गए क़्वार्टर्स के साथ लगती हुई उनकी पैतृक जमीन भी बेच डाली।
प्रदीप चौधरी ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि श्री प्रीतम सिंह पुत्र पिल्लू राम, निवासी 140 राजपुर रोड, जाखन, देहरादून ने कुल 51.84 वर्ग मीटर एरिया क्रय किया था जबकि फर्जीवाड़ा करते हुए ,बदनीयती से, विक्रय पत्र में कूटरचना करते हुए, प्रार्थी की 15.07 वर्ग मीटर पैतृक भूमि की भी रजिस्ट्री करा डाली, अर्थात् खरीदी 51.84 वर्ग मीटर और बेच डाली 66.91 वर्ग मीटर।
इसी प्रकार श्रीमती शकुंतला लवानिया पत्नी श्री जे एस लवानिया तत्कालीन निवासी 140 राजपुर रोड जाखन ने कुल 68.29 वर्ग मीटर एरिया खरीदा था, परन्तु विक्रय पत्र में कूटरचना करते हुए 76.44 वर्ग मीटर एरिया बेच डाला। अर्थात फर्जीवाड़ा करते हुए प्रार्थी की पैतृक सम्पति का 8.15 वर्ग मीटर अतिरिक्त रकबा बेच डाला ।
शिकायत पत्र में कहा गया है कि, उपरोक्त लोगों के अतरिक्त श्रीमती संतोष शर्मा पत्नी स्व श्री वाय डब्लू शर्मा (Y.W. Sharma) एवं उनके पुत्र श्री संजय शर्मा तत्कालीन निवासी 140 राजपुर रोड़ ,देहरादून ने 25.65 वर्ग मीटर भूमि जो की कभी उन्होंने खरीदी ही नहीं थी, जाली कागजात बना कर फ़र्ज़ी तरीके से दिल्ली के एक बिल्डर को बेच डाली । श्रीमती शकुंतला लवानिया ने भी इन्ही बिल्डर को फ़र्ज़ी तरीके से 8.15 वर्ग मीटर अतिरिक्त रकबा बेच डाला।
तहरीर में दिल्ली निवासी बिल्डर की मंशा पर भी सवाल खड़े किये गए है कि, किस आधार पर उन्होंने इसे खरीदा। थानाध्यक्ष राजपुर श्री पी डी भट्ट तथा विवेचना कर रहे एस आई श्री प्रवेश रावत के अनुसार मामले की जाँच जारी है।
Reported by-Praveen Bhardwaj