रैन बसेरों का निरीक्षण और निर्देश
जिलाधिकारी ने रोडीबेलवाला स्थित पुरुष और महिला रैन बसेरों तथा अलकनंदा घाट पर स्थित रैन बसेरों का स्थलीय निरीक्षण किया। वहां ठहरे लोगों से फीडबैक लेकर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त को रोडवेज स्टेशन पर रात 11 बजे तक अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जरूरतमंदों की मदद पर जोर
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा, “मौसम में ठंड बढ़ने के कारण कई लोग खुले आसमान के नीचे सर्दी झेलने को मजबूर हैं। प्रशासन का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचे। कंबल वितरण और अलाव जलाकर असहाय व्यक्तियों तक राहत पहुंचाई जा रही है।” उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से भी अपील की कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।
पुलिस विभाग को निर्देश
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए। यदि ऐसा कोई व्यक्ति मिलता है, तो उसे नजदीकी रैन बसेरे में ले जाया जाए।
सामाजिक जागरूकता की अपील
जिलाधिकारी ने कहा, “गरीब और असहाय व्यक्तियों की सेवा करके हम न केवल उनकी मदद करेंगे, बल्कि समाज को अधिक मानवीय और संवेदनशील बना सकते हैं।”
उपस्थित अधिकारी
इस मौके पर उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, सीओ जूही मनराल, जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम, कोतवाल कुंदन सिंह राणा और सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
देखें वीडियो
-Crime Patrol