विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले शासन प्रशासन चार धाम यात्रा को सफल बनाने की तैयारी में जुट चुकी है वहीं कांग्रेस की ओर से चार धाम यात्रा को लेकर कई सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि पिछली बार भी कई अव्यवस्था चार धाम यात्रा में देखने को मिली थी सरकार जरूर 55 से 60 लाख तीर्थ यात्रियों का चारों धामों में आने का आंकलन कर रही है….
वहीं कांग्रेस तो चाहती है कि यात्री उत्तराखंड में एक करोड़ आए लेकिन उनको तमाम तरह की व्यवस्थाएं भी सरकार की तरफ से मिलनी चाहिए जिसमें भोजन, रहने, पीने का पानी, शौचालय एवं धाम में दर्शन की पर्याप्त व्यवस्था अगर यह सब सरकार श्रद्धालुओं को दे पाने में सक्षम है तो निश्चित तौर पर यह आंकड़ा कई लाख के पार हो सकता है।
सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश उपाध्यक्ष, संगठन एवं प्रशासन, कांग्रेस
Reported By: Arun Sharma