हरिद्वार के आसपास जंगली हाथी भी अब मानव गतिविधियों के आदी हो गए हैं और जब-तब बेफिक्र होकर आबादी में भ्रमण कर रहे हैं।आज शाम एक जंगली हाथी विचरता हुआ भेल में लगी पीठ में ही पहुंच गया। इससे वहां हबड़ातबड़ी मच गई। हालांकि हाथी ने किसी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया और वहां पड़ी सब्जी तरकारी का स्वाद लेते हुए आगे बढ़ गया।
राजाजी पार्क से लगे भेल में पीठ स्थलों पर पहले भी जंगली जानवर भोजन के आकृषण में पहुंचते रहे हैं ।
दो वर्ष पूर्व तो हिरन बारहसिंगे भी पहुंचने से गुलदार की आमद भी इस क्षेत्र में होने लगी थी। जिसके बाद पीठ बाजार को बंद करने की मांग भी उठी।
Video Player
00:00
00:00
Reported By: Ramesh Khanna