Home » भेल क्षेत्र में घुसा जंगली हाथी, सब्जियां खाकर लौट गया

भेल क्षेत्र में घुसा जंगली हाथी, सब्जियां खाकर लौट गया

wild elephant

Loading

हरिद्वार के आसपास जंगली हाथी भी अब मानव गतिविधियों के आदी हो गए हैं और जब-तब बेफिक्र होकर आबादी में भ्रमण कर रहे हैं।आज शाम एक जंगली हाथी विचरता हुआ भेल में लगी पीठ में ही पहुंच गया। इससे वहां हबड़ातबड़ी मच गई। हालांकि हाथी ने किसी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया और वहां पड़ी सब्जी तरकारी का स्वाद लेते हुए आगे बढ़ गया।

राजाजी पार्क से लगे भेल में पीठ स्थलों पर पहले भी जंगली जानवर भोजन के आकृषण में पहुंचते रहे हैं ।

दो वर्ष पूर्व तो हिरन बारहसिंगे भी पहुंचने से गुलदार की आमद भी इस क्षेत्र में होने लगी थी। जिसके बाद पीठ बाजार को बंद करने की मांग भी उठी।

 

Reported By: Ramesh Khanna

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!