Total Views-251419- views today- 25 21 , 1
हरिद्वार के स्नान पर्वों तथा महोत्सव में सबसे प्रमुख गंगा स्नान कार्तिक पूर्णिमा का भी है। पूर्व में कार्तिक पूर्णिमा पर दो-तीन दिन पहले से ही व्यापक भीड़ हो जाती थी धर्मशालाएं होटल आश्रम भर जाते थे परंतु इस बार कल शाम तक खाली पड़ा हरिद्वार रात्रि में व्यापक भीड़ से भर गया और दोपहर होते-होते शहर खाली होना शुरू हो गया इससे होटल व्यवसाय दुकानदार तथा व्यापारी हतप्रभ है। कल रात्रि में हर की पौड़ी पर लाइटिंग दीपमाला तथा आतिशबाजी कर बैकुंठ चतुर्दशी जिसे देव दीपावली भी कहा जाता है का आयोजन तीर्थ पुरोहित पंडित तथा कर्मकांड समिति द्वारा धूमधाम से आयोजित किया गया। रात्रि 12:00 बजे के बाद ही श्रद्धालुओं के स्नान का क्रम शुरू हो गया। कई जगह बाजार पूरी रात्रि तक खुले रहे। पुलिस की व्यवस्था भी काफी चाक चौबंद रही।
Reported by : Dr. Ramesh Khanna