Home » COVID Update : जेएन वेरिएंट के अब तक 682 नए मामले आए सामने

COVID Update : जेएन वेरिएंट के अब तक 682 नए मामले आए सामने

COVID Update

Loading

नई दिल्ली। COVID Update : देश में कोविड मामलों में एक बार फिर सामने आने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोविड के 605 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 4,002 हो गई है। 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई हैं, जिसमें से दो केरल से और एक-एक कर्नाटक और त्रिपुरा में हुई।

Vibrant Gujarat : गुजरात दौरे पर पीएम; वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का करेंगे उद्घाटन

जेएन वेरिएंट के अब तक 682 नए मामले सामने आए

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि 7 जनवरी से अब तक जेएन.1 सब-वेरिएंट के कुल 682 नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक से 199, केरल से 148, महाराष्ट्र से 139, गोवा से 47, गुजरात से 36, आंध्र प्रदेश से 30, राजस्थान से 30, तमिलनाडु से 26, दिल्ली से 21, ओडिशा से तीन, एक तेलंगाना और एक हरियाणा से दो मामले सामने आए हैं।

केंद्र और राज्य सरकार की कड़ी निगरानी

राज्यों से केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बढ़ते मामलों की प्रवृत्ति का जल्द पता लगाने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर सांस की बीमारी के जिलेवार मामलों की नियमित रूप से निगरानी और रिपोर्ट करने को कहा है।

राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत (COVID Update)

2020 की शुरुआत में महामारी शुरू होने के बाद से, देशभर में 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग चार वर्षों में 5.3 लाख से अधिक मौतें हुई हैं।

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Bilkis Bano Case : बिलकिस बानो के दोषी फिर जाएंगे जेल?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *