Total Views-251419- views today- 25 18 , 1
बदायूं जिले में रविवार को GPS नेविगेशन की गलती के चलते एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक कार अधूरे पुल से रामगंगा नदी में गिर गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा खालपुर- दातागंज रोड पर हुआ। पीड़ित बरेली से दातागंज जा रहे थे। वाहन चालक ने GPS नेविगेशन का सहारा लिया, जिसने उन्हें अधूरे पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से से आगे बढ़ने का निर्देश दिया।
इस घटना ने नेविगेशन सिस्टम पर अत्यधिक निर्भरता और अधूरी बुनियादी ढांचे की गंभीरता को उजागर किया है।
–Crime Patrol