Total Views-251419- views today- 25 3 , 1
देहरादून, 21 जून — उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) की केंद्रीय महामंत्री किरन रावत ने राज्य की नौकरशाही पर सीधा हमला बोलते हुए एक बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने मुख्य सचिव उत्तराखंड को पत्र लिखते हुए चेतावनी दी है कि ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल यादव का सेवा विस्तार तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए। रावत ने आरोप लगाया है कि सेवा विस्तार की आड़ में शासन के उच्च अधिकारी अनैतिक लाभ लेकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।
किरन रावत ने अपने पत्र में तीखे शब्दों में लिखा है, “सेवा विस्तार अपने आप में भ्रष्टाचार की जननी बन चुका है, जिसे जनता बहुत अच्छी तरह पहचानती है। शासन स्तर पर चल रहा भ्रष्टाचार का खेल अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और जनविरोधी है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अनिल यादव का कार्यकाल लगातार विवादों में घिरा रहा है और उन पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। “ऊर्जा निगम के भीतर भ्रष्टाचार की कई जांचें पहले से ही चल रही हैं। ऐसे में किसी भी अधिकारी को सेवा विस्तार देना न सिर्फ अनैतिक है, बल्कि यह स्वयं एक अपराध है,” रावत ने कहा।
CBI जांच की मांग
किरन रावत ने स्पष्ट तौर पर अनिल यादव के पूरे कार्यकाल की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा, “यदि शासन द्वारा इन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को नजरअंदाज कर सेवा विस्तार दिया जाता है, तो यह पूरी शासन प्रणाली पर सवाल खड़ा करता है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि जिन अधिकारियों ने अनिल यादव को सेवा विस्तार देने का निर्णय लिया है, उनकी भूमिका की भी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए।
ऊर्जा निगम बना घोटालों का अड्डा
रावत ने ऊर्जा निगम को ‘घोटालों का अड्डा’ करार देते हुए कहा कि जनता को मुफ्त बिजली देने के जो वादे किए गए थे, वे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं। उन्होंने कहा, “ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड की जनता के साथ यह सबसे बड़ा विश्वासघात है।”
सचिवालय घेराव की चेतावनी
UKD ने साफ कर दिया है कि यदि सरकार ने सेवा विस्तार जैसे फैसले वापस नहीं लिए, तो पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। किरन रावत ने चेताया, “उत्तराखंड क्रांति दल सचिवालय में बैठे ऐसे अधिकारियों का घेराव करेगा और सचिवालय में उनके प्रवेश को रोका जाएगा।”
उन्होंने अंत में कहा कि उत्तराखंड की जनता अब भ्रष्टाचार और नौकरशाही की मनमानी को और बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि सरकार ने जनता की आवाज नहीं सुनी, तो उत्तराखंड क्रांति दल सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन छेड़ेगा।
Reported By: Pawan Kashyap