Total Views-251419- views today- 25 17 , 1
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्या शनिवार को जिला कार्यालय पहुंचे। जिला कार्यालय पहुंचने पर कार्यालय के कार्मिकों द्वारा नव नियुक्त जिलाधिकारी का स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी ने कार्यभार संभालने के बाद प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने पत्रावलियों के रख-रखाव, लंबित प्रकरणों की स्थिति, जन शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया और कर्मचारियों की उपस्थिति का गहनता से अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को पारदर्शिता और दक्षता पर जोर देते हुए सभी को जनोन्मुखी होकर कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से जिले के प्रमुख विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने कहा उनकी प्राथमिकता चारधाम यात्रा, पंचायत चुनाव , आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त सुशासन सुनिश्चित करना और आम जनता को बिना किसी परेशानी के सरकारी सेवाओं का लाभ दिलाना है। जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को टीम भावना के साथ काम करने और निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने और जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा,जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार,आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Reported By: Rajesh Kumar