राज्य में निकाय चुनावों को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है जिसको लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने आज हुई धामी कैबिनेट को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। मीड्स से बात करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि ये सीधा सीधा आचार संहिता का उल्लंघन है राज्य निर्वाचन आयोग सरकार की जेब में है यूसीसी नियमावली को कैबिनेट में मंजूरी मिली है इसको लेकर उन्होंने कहा कि यूसीसी राज्य का विषय नहीं है बावजूद इसके राज्य सरकार इसको लागू कर रही है जबकि 2022 में केंद्र सरकार में यूसीसी को लेकर एक एफिडेविट दिया था जिसमें कहा गया था यूसीसी जैसे कानून राज्य का विषय नहीं है इस जैसे कानून को केंद्र सरकार ही लागू करेगी इसलिए धामी सरकार ने केंद्र सरकार के नियमों की भी धज्जियां उड़ाई है।
हरक सिंह रावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री
Reported By: Arun Sharma