Total Views-251419- views today- 25 9 , 1
उत्तराखंड की राजनीती गलियारों में इन दिनों काफी गरमा गर्मी का माहौल बना हुआ है। प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनावों से पहले नेताओं की पार्टी की अदला बदली शुरू हो चुकी है। हाल ही में कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं द्वारा पार्टी को अलविदा कह बीजेपी में जाने से कहीं न कहीं कांग्रेस की नींव कमज़ोर हो रही है। जहां एक ओर बीजेपी द्वारा पार्टी में शमिल हुए नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वहीं कांग्रेस के नेताओं ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया रखी है।
कांग्रेस के तीन नेताओं द्वारा भाजपा का दामन थाम लेने पर कांग्रेस के प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि ऐसे लोगों के पार्टी से जाने पर पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जिन लोगों को पार्टी ने बहुत कुछ दिया। उन्होंने कहा कि इन नेताओं को देख लेना चाहिए कि कांग्रेस छोड़कर जो लोग भी बीजेपी में गए है। उनकी भाजपा में क्या है हैसियत रह जाएगी।
Reported By: Tilak Sharma