देहरादून।
ऋषिकेश में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत दो लोगों की मौत के बाद एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने राज्य में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए सुरक्षित उत्तराखंड अभियान शुरू करने की मांग की।
अनूप नौटियाल ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए महज जांच के आदेश, कुछ सस्पेंशन और निर्देश जारी करना पर्याप्त नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए फोर ईज (Enforcement, Education, Engineering, Emergency Care) पर काम करना जरूरी है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि सड़क सुरक्षा के लिए किसी एक जिम्मेदार व्यक्ति को दो साल तक केवल इस विषय पर काम करने की जिम्मेदारी दी जाए। उस व्यक्ति को देशभर के सफल सड़क सुरक्षा मॉडलों का अध्ययन कर, उत्तराखंड में इन्हें लागू करने की रणनीति बनानी चाहिए।
“सड़क सुरक्षा पर ईमानदारी से काम हुआ तो कई जानें बचाई जा सकती हैं। अन्यथा हादसों और मातम का सिलसिला जारी रहेगा,” नौटियाल ने कहा।
सुरक्षित उत्तराखंड अभियान को सिर्फ नारा बनाकर छोड़ने के बजाय इसे व्यावहारिक रूप से लागू करने की आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया। उनका मानना है कि इस अभियान के सफल कार्यान्वयन से उत्तराखंड को सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सकता है।
देखे वीडियो-
अनूप नौटियाल, अध्यक्ष, एसडीसी फाउंडेशन
–Bureau