देहरादून। आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने कमर कस ली है। पार्टी ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता शूरवीर सिंह सजवाण को देहरादून जिला प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इस फैसले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।
नेतृत्व को लेकर विश्वास
कांग्रेस नेताओं ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री करण मेहरा और प्रदेश प्रभारी सुश्री शैलजा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सजवान जैसे अनुभवी और लोकप्रिय नेता के नेतृत्व से पार्टी को आगामी निकाय चुनावों में बड़ा लाभ मिलेगा।
सजवान का राजनीतिक अनुभव
शूरवीर सिंह सजवान उत्तराखंड की पहली निर्वाचित राज्य सरकार में ऋषिकेश से विधायक बनकर मंत्री रह चुके हैं। वे देहरादून जिले के हर क्षेत्र से भली-भांति परिचित हैं और क्षेत्र की समस्याओं और जरूरतों को बेहतर तरीके से समझते हैं। पार्टी को भरोसा है कि उनके मार्गदर्शन और अनुभव का लाभ पूरे जिले में मिलेगा।
चुनाव जीतने का लक्ष्य
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि सजवाण के कुशल नेतृत्व में पार्टी मजबूत रणनीति बनाकर निकाय चुनाव में सफलता हासिल करेगी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया है कि सजवान का सक्रिय योगदान और अनुभव कांग्रेस को निकाय चुनाव में जीत की ओर ले जाएगा।
Reported by : Arun Sharma