Total Views-251419- views today- 25 6 , 1
देहरादून
सरोवर नगरी नैनीताल के नैनी झील की पारिस्थितिक तंत्र को सुधारने के लिए पंतनगर विश्वविद्यालय के मत्स्य विभाग द्वारा चार प्रकार की मछली के 20000 बीज नैनी झील में डाले गए जिसमें 15 000 गोल्डन महाशीर 4000 सिल्वर कार्प और 1000 चौगुनिया और काल रोहू शामिल है।
गोविंद बल्लभ पंत मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय की तरफ से मत्स्य विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.आशुतोष मिश्रा, डीन प्रो.अवदेश कुमार, जे.ई. जिला विकास प्राधिकरण विपिन कुमार और एरिएशन प्रोजेक्ट से जुड़े आनन्द कोरंगा द्वारा फैंसी गधेरे में मछली के बीजों को झील में छोड़ा गया।
नैनीताल पहुंचे मत्स्य विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि पूर्व में गैंबुसिया पुण्टिस और बिग हेड मछलियों को निकाला गया था। जो झील की पारिस्थितिक तंत्र के लिए विपरीत थी एक्सपर्ट्स ने बताया कि झील की गुणवत्ता और पीएच लेवल 7 जो एक अच्छे संकेत है वही एल्गी की मात्रा भी पहले से बेहतर हो गई है।
देखे वीडियो:
डॉ.आशुतोष मिश्रा, विभागाध्यक्ष, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय।।
Reported By: Praveen Bhardwaj