हरिद्वार यात्री बहुल होने के कारण यहां मूलभूत सुविधाएं बनाएं रखने के लिए व्यवस्थाओं पर लगातार व्यय होता रहता है लेकिन इसके बावजूद व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं रहती।आज ललतारों पुल के पास सप्लाई लाइन बाधित होने से हरिद्वार के यात्री बहुल विष्णु घाट रामघाट ब्रह्मपुरी अपररोड आदि क्षेत्रों में सुबह से पेयजल आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है। ज्ञात हुआ है की ललतारों पुल पर सप्लाई लाईन में दिक्कत आने से आपूर्ति बंद है।
इस स्थान पर पहले भी कई बार फाल्ट आने से पेयजल आपूर्ति ठप्प होती रही है। क्षेत्रीय अवर अभियंता राकेश बमराड़ा ने बताया कि पाइप लाइन सड़क के नीचे है जिसपर यातायात का भी दबाव रहता है। जिसके कारण बार बार यहां पर सप्लाई में बाधा उत्पन्न होती है। फिलहाल काम चल रहा है।रात तक पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
Reported By: Ramesh Khanna