Home » घोटालेबाज मंत्री गणेश जोशी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा का हल्ला बोल, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

घोटालेबाज मंत्री गणेश जोशी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा का हल्ला बोल, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Total Views-251419- views today- 25 9 , 1

विकासनगर, 21 जून —उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर उबाल देखने को मिला जब जन संघर्ष मोर्चा ने राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी को “महा भ्रष्टाचारी” करार देते हुए उनके बर्खास्तगी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व जीएमवीएन उपाध्यक्ष एवं मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील विकासनगर में धरना-प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

घोटालों के आरोपों की लंबी फेहरिस्त

रघुनाथ सिंह नेगी ने मंत्री गणेश जोशी पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि:
“गणेश जोशी ने घोटालों को अंजाम देने में महारत हासिल कर ली है। कृषि मित्र मेला, उद्यान निदेशक बवेजा को बचाने का प्रयास, तराई बीज विकास निगम की परिसंपत्तियों की संदिग्ध नीलामी, जैविक खेती व बागवानी में अनियमितताएं और निर्माणाधीन सैन्य धाम में गड़बड़ी — ये सब उनके कार्यकाल के गंभीर उदाहरण हैं।”

नेगी ने यह भी बताया कि उक्त मंत्री ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है, जिसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि बीते 5–7 वर्षों में मंत्री ने अपने परिजनों और गुर्गों के नाम सैकड़ों करोड़ रुपये की अघोषित संपत्तियाँ इकट्ठी की हैं, जिनमें देहरादून व आसपास के मॉल, कॉम्प्लेक्स, और अपार्टमेंट्स शामिल हैं।

सरकार पर आरोप: क्यों दिया गया अभयदान?

नेगी ने सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि माननीय न्यायालय द्वारा मुकदमा दर्ज करने की अनुमति माँगे जाने के बावजूद सरकार ने मंत्री को अभयदान दे दिया, जिससे पूरे प्रदेश की छवि को धक्का पहुँचा है। उन्होंने कहा कि मंत्री को अब तक मंत्रिमंडल में बनाए रखना, भ्रष्टाचार को संरक्षण देने जैसा है।

राज्यपाल से कार्रवाई की मांग

ज्ञापन के माध्यम से मोर्चा ने महामहिम राज्यपाल से मांग की कि:

  • मंत्री गणेश जोशी को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए।

  • उनके द्वारा अर्जित अघोषित संपत्ति की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए।

  • जिन भवनों व परिसंपत्तियों को उन्होंने या उनके गुर्गों ने धमका कर हासिल किया है, उनकी वैधता की जांच की जाए।

प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भागीदारी

इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उपस्थित प्रमुख नामों में शामिल रहे:
आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, महिपाल सिंह रावत, राम सिंह तोमर, हाजी असद, अनिल आर्य, सरोज गांधी, मोहम्मद इस्लाम, परवीन, नरेंद्र तोमर, मान चंद्र राणा, यूनुस, जयकृत नेगी, बिल्लू गिल्बर्ट, विक्रम पाल, कुंवर सिंह नेगी, मुकेश पसपोला, सुशील भारद्वाज, विनय गुप्ता, भीम सिंह बिष्ट, अरविंद साहनी, दीपांशु अग्रवाल, अंकुर वर्मा, निशा खातून, गफूर, दीपक अग्रवाल, नाहिद खान, मोहम्मद शफी, सफीक पांडे, नरेश ठाकुर, नसीम, सायरा बानो, मेहंदी हसन, विनोद जैन, भगत सिंह, सलीम मिर्जा, जीशान, मनीष नेगी, अख्तर, समून, आशीष खड़का, इमरान, शाहनजर, अंकुर चौरसिया, रईस, जाबिर हसन, मनीष भटनागर, भूरा, क्रिस्टीना, सुनील कुमार आदि।

Reported by: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!