ऋषिकेश, 21 जून — अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज पी.एम. श्री राजकीय इंटर कॉलेज, आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश के सभागार में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ और पर्यावरण एवं योग समिति, आईडीपीएल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। इसमें नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित विद्यालय के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
गुरु वंदना और गणेश वंदना से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. उषा कटिहार द्वारा गुरु वंदना के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के स्वयंसेवकों ने भक्ति भाव से गणेश वंदना प्रस्तुत की, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
योग अभ्यास और प्राणायाम सत्र
विशिष्ट योग प्रशिक्षक योगीराज करणपाल जी महाराज ने कार्यक्रम को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए योग की विभिन्न विधाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को योगासन, प्राणायाम और मानसिक शांति प्राप्त करने की सरल विधियाँ सिखाईं। कार्यक्रम स्थल पर एक दिव्य और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
स्वच्छता श्रमदान और वृक्षारोपण
योगाभ्यास के उपरांत स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता श्रमदान कर पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता दर्शाई। साथ ही, वृक्षारोपण अभियान चलाकर प्रकृति के संरक्षण की प्रेरणा दी।
उत्साही वक्ताओं के विचार
विद्यालय के सामाजिक प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने अपने संबोधन में कहा:
“औषधियां रोगों को कुछ समय के लिए विराम देती हैं, लेकिन योग समूल नाश करने की क्षमता रखता है। योग न केवल शरीर को, बल्कि मन और आत्मा को भी स्वस्थ करता है।”
नगर निगम पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी (सूरी भाई) ने कहा:
“आज की जीवनशैली में योग ही वह पथ है, जिससे हम अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुरक्षित रख सकते हैं। हमें अपनी प्राचीन योग परंपरा को फिर से अपनाना होगा।”
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस आयोजन में अनेक विशिष्ट जनों की उपस्थिति रही, जिनमें शामिल थे:
-
प्रधानाचार्य: राजीव लोचन सिंह
-
कार्यक्रम अधिकारी (NSS): नरेंद्र सिंह रावत
-
पर्यावरण एवं योग समिति के सदस्य: डॉ. सुधीर कुमार, के.सी. जोशी, पी.के. दुबे
-
नगर समन्वयक (NSS): मनोज कुमार गुप्ता
-
संगीत शिक्षिका (SCERT देहरादून): डॉ. उषा कटिहार
-
योग गुरु: योगीराज करणपाल जी महाराज
-
रोटरी क्लब प्रतिनिधि: राजीव जैन
-
विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष: अपर्णा सिंह
-
पार्षदगण: अनिल भट्ट, कमलेश्वर प्रसाद नौटियाल, सुश्री नीतू असवाल, राजेश नेगी, विनोद पवार, बलबीर रावत आदि।
संकल्प और संदेश
अंत में सभी उपस्थित जनों ने मिलकर योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लिया और आने वाली पीढ़ियों को भी इसके महत्व से अवगत कराने का संकल्प दोहराया।
Reported By: Arun Sharma