Total Views-251419- views today- 25 4 , 1
नगर निगम के पुराने भवन में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम लिस्ट के द्वारा अवगत कराया गया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया की कार्य दाई संस्था मै0 महालक्ष्मी बिल्डर्स द्वारा मौके पर पुराने भवन को क्षतिग्रस्त कर मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा है।
मौके पर साइट इंचार्ज अजहर अली तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित पाए गए।
कार्य को समय से संपन्न करने हेतु संबंधित कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
शिवाजी नगर वार्ड में जल भराव की समस्या के निस्तारण के लिए क्षेत्र भ्रमण किया गया। शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा शीघ्र ही जल निकासी के लिए उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। नाला सफाई, रंभा नदी की सफाई के साथ ही नाली निर्माण के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी देहरादून के भ्रमण के दौरान भी इन वार्डों में जल भराव की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया है। जिलाधिकारी द्वारा भी जल निकासी हेतु उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं
Reported By: Arun Sharma